शेयर बाजार / सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 41480 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी पहली बार 12199 पर पहुंचा

शेयर बाजार / सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 41480 के रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी पहली बार 12199 पर पहुंचा



शेयर बाजार आज भी बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129 अंक चढ़कर 41,480.91 पर पहुंच गया। निफ्टी में 34 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,199.05 का स्तर छुआ। ये दोनों इंडेक्स के अब तक के उच्च स्तर हैं। दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए, लेकिन बढ़त बनी हुई है। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स, निफ्टी ने मंगलवार को भी रिकॉर्ड बनाए थे।


सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। टेक महिंद्रा में 2% उछाल आया। एचसीएल टेक 1.4% चढ़ा। टीसीएस 1.3% और इन्फोसिस 1% ऊपर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 0.3% से 1% तक तेजी आई।


दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर 1.5% लुढ़क गया। भारती एयरटेल और वेदांता 1-1 फीसदी फिसल गए। एसबीआई, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 0.2% से 0.7% तक नुकसान देखा गया।