भोपाल: टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर चला पॉर्न विडियो, साइबर सेल में केस दर्ज
सेल में केस दर्ज
भोपाल में बस टिकट बांटने के लिए लगाई गई एक वेंडिंग मशीन के स्क्रीन पर पॉर्न विडियो चलने का मामला सामने आने के बाद साइबर सेल पुलिस में केस दर्ज किया गया है।
भाषा | Updated:
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस रैपिड ट्रैंजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के बस स्टॉप की एक टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर हाल ही में पॉर्न विडियो चल गया था। इस मामले में साइबर सेल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। यह पॉर्न विडियो शहर के विद्या नगर इलाके की टिकट वेडिंग मशीन पर 28 अक्टूबर को करीब 30 सेकेंड तक चला लेकिन दो दिन पहले ही यह मामला प्रकाश में आया है।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, 'इस संबंध में हमने मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है।' बीसीएलएल भोपाल नगर निगम के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी शहर की बस रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर पर बसों का संचालन करने के साथ-साथ बीआरटीएस के इन बस स्टॉप्स का रखरखाव भी करती है।
उन्होंने कहा कि यह पॉर्न वीडियो विद्या नगर इलाके के बस स्टॉप कर 28 अक्टूबर को करीब साढ़े बारह बजे टिकट वेडिंग मशीन की स्क्रीन में करीब 30 सेकेंड तक कथित रूप से दिखाई दिया था। पवन कुमार सिंह ने बताया, 'इन टिकट वेडिंग मशीनों को केवल पासवर्ड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इन टिकट वेडिंग मशीनों का पासवर्ड पिछले तीन सालों से बदला नहीं है। संदेह है कि इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले किसी वर्तमान या पूर्व कर्मचारी ने ऐसी हरकत की हो।'
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बस रैपिड ट्रैंजिट सिस्टम (बीआरटीएस) के बस स्टॉप की एक टिकट वेडिंग मशीन के स्क्रीन पर हाल ही में पॉर्न विडियो चल गया था। इस मामले में साइबर सेल पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। यह पॉर्न विडियो शहर के विद्या नगर इलाके की टिकट वेडिंग मशीन पर 28 अक्टूबर को करीब 30 सेकेंड तक चला लेकिन दो दिन पहले ही यह मामला प्रकाश में आया है।
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, 'इस संबंध में हमने मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है।' बीसीएलएल भोपाल नगर निगम के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी शहर की बस रैपिड ट्रांजिट कॉरिडोर पर बसों का संचालन करने के साथ-साथ बीआरटीएस के इन बस स्टॉप्स का रखरखाव भी करती है।
उन्होंने कहा कि यह पॉर्न वीडियो विद्या नगर इलाके के बस स्टॉप कर 28 अक्टूबर को करीब साढ़े बारह बजे टिकट वेडिंग मशीन की स्क्रीन में करीब 30 सेकेंड तक कथित रूप से दिखाई दिया था। पवन कुमार सिंह ने बताया, 'इन टिकट वेडिंग मशीनों को केवल पासवर्ड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इन टिकट वेडिंग मशीनों का पासवर्ड पिछले तीन सालों से बदला नहीं है। संदेह है कि इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले किसी वर्तमान या पूर्व कर्मचारी ने ऐसी हरकत की हो।'